हाईटेंशन तार की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत, परिजनों में मचा हड़कम्प

Saturday, Jul 21, 2018 - 01:34 PM (IST)

कटिहारः बिहार के कटिहार जिले में बिजली का हाईटेंशन तार घर पर गिर गया जिसके चलते एक व्यक्ति की मौत हो गई। पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की है। पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। 

जानकारी के अनुसार, घटना जिले के डंडखोरा थाना के रायपुर गांव का हैं। यह हादसा उस समय हुआ जब पीड़ित खाना खाकर सोने जा रहा था। अचानक घर पर बिजली का हाईटेंशन तार गिर पड़ा जिसकी चपेट में आने से गजानन्द दास की मौत हो गई। इसके चलते मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।

पूर्व केन्द्रीय मंत्री निखिल कुमार चौधरी ने मौके पर पहुंचकर मृतक के परिजनों के प्रति सांत्वना प्रकट की और प्रशासन द्वारा परिजनों को जल्द से जल्द सरकारी मुआवजा प्रदान करने की मांग भी की। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग जल्द से जल्द पुराने जर्जर तारों को बदले। लोगों को इसके चलते बहुत परेशानी का शिकार होना पड़ता है और कई लोगों को अपनी जान से भी हाथ धोना पड़ा है।

prachi

Advertising