महिला की इलाज दौरान मौत, अस्पताल पर किडनी निकलने का आरोप

Wednesday, Sep 20, 2017 - 05:07 PM (IST)

बिहार(संजय उपाध्याय): राज्य में आए दिन अस्पतालों द्वारा मरीजों को लेकर बरती जा रही लापरवाही चिंता का विषय बनी हुई है। ऐसा ही एक मामला इंदौर पंचायत के कंझरुआ गांव का सामने आया है। इलाज के दौरान अस्पताल में एक महिला की मौत हो गई है। परिजनों द्वारा अस्पताल पर किडनी निकलने का आरोप लगाया गया है। 

जानकारी के अनुसार, पेट में दर्द के चलते महिला को अस्पताल में बरती करवाया गया था जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल के विरुद्ध नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी है। आक्रोशित परिजनों ने सड़क पर शव रखकर घंटों रास्ता जाम कर दिया।उन्होंने अस्पताल के खिलाफ नारेबाजी की।

मौके पर पहुंचे एसडीओ और डीएसपी ने लोगों को समझाने का प्रयास किया तथा आश्वासन दिलाया कि मामले की पूर्ण कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी शैशव यादव ने मौके पर पहुंचकर जाम खत्म करवाने के लिए लोगों पर लाठीचार्ज की। इस दौरान लोग शव को लेकर भाग गए। 

Advertising