देश की 48 सुंदरियों के बीच रैंप पर कैटवॉक करेंगी बिहार की ये बेटी

Saturday, Sep 09, 2017 - 04:23 PM (IST)

मुंगेरः बिहार के मुंगेर की इमा रोहणी मिसेज इंडिया अर्थ के फाइनल में पहुंची हैं। वह इस प्रतियोगिता में बिहार की अकेली सहभागी है। इमा अपनी प्रतिभा के कारण इस मुकाम पर पहुंची है जहां वह देश की 48 सुंदरियों के बीच रैंप पर कैटवॉक करेंगी। ईमा का मानना है कि सौंदर्य की पहचान रुप-रेखा से नही बल्कि मानवीय मूल्यों से होनी चाहिए। 

इस कारण छोड़ी बैंक की नौकरी 
इमा की शादी बेंगलुरु में सॉफ्टवेयर कंपनी में कार्यरत प्रमोद शुक्ल से हुई। एक बच्ची की मां बनने के बाद उसकी बेहतर परवरिश को देखते हुए इमा ने नौकरी छोडऩे का निर्णय लिया। उनका कहना है कि परिजनों ने हर कदम पर उनकी हिम्मत बढ़ाई है। 

मुंगेर की यह बेटी तरुमित्र जैसी संस्था से जुड़ी हुई है। वह सब लोगों को अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने की प्रेरणा देती है। वह स्वच्छ भारत अभियान में भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेती हैं। बता दें कि मिसेज इंडिया अर्थ प्रतियोगिता का ग्रांड फिनाले 6 अक्टूबर को दिल्ली में होगा।  

 

 


 

Advertising