लूटपाट का विरोध करने पर अपराधियों ने तीन यात्रियों को मारा चाकू, दो की मौत

punjabkesari.in Tuesday, May 08, 2018 - 02:16 PM (IST)

पटनाः बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों ने लूट की वारदात को अंजाम देते हुए तीन लोगों को चाकू मारकर घायल कर दिया जिसके कारण दो लोगों की मौत हो गई। तीसरे घायल व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है।

जानकारी के अनुसार, घटना पटना जंक्शन और राजेंद्र नगर टर्मिनल के बीच स्थित काठपुल की है। मधेपुरा के रहने वाले रुदन यादव और रामभु यादव मंगलवार की सुबह अमृतसर हावड़ा मेल से पटना जंक्शन उतरे। पटना जंक्शन से दोनों राजेंद्रनगर टर्मिनल जाने के लिए रेलवे ट्रैक के मार्ग से पैदल ही निकल गए। 

इसी दौरान काठपुल के पास लुटेरों ने उन्हें घेर लिया और लूटपाट करने लगे। लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने दोनों को चाकू से गोंद डाला। रुदल यादव नामक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई वहीं रामभु यादव गंभीर रूप से घायल हो गया है। 

वहीं दूसरे व्यक्ति का शव काठपुल के पास ही यार्ड में खड़ी पटना-गया पैसेंजर के अंतिम बोगी से बरामद हुआ है। रेल एसपी का कहना है कि मृतक व्यक्ति के शरीर पर चाकू के निशान पाए गए हैं लेकिन उसकी पहचान नहीं हो पाई है। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News