IRCTC घोटाले में दायर चार्जशीट को लेकर कोर्ट ने लगाई CBI को फटकार, पूछा यह सवाल

Friday, Apr 20, 2018 - 02:33 PM (IST)

पटनाः आईआरसीटीसी घोटाले को लेकर सीबीआई ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और उनके बेटे तेजस्वी यादव के खिलाफ चार्जशीट दायर कर दी है। कोर्ट ने सीबीआई के इस फैसले की जमकर निंदा की है। कोर्ट ने सीबीआई से पूछा है कि जब मामले से जुड़े कागज ही पूरे नहीं थे तो चार्जशीट कैसे दायर कर दी गई। 

जानकारी के अनुसार, सीबीआई ने कहा था कि अभी कुछ कागजातों पर संबंधित विभाग से उनकी मंजूरी लेना बाकी है। कागजात जमा करवाने के लिए सीबीआई ने कोर्ट से नौ मई तक का समय मांगा था। इसके बावजूद सीबीआई ने 17 अप्रैल को लालू प्रसाद सहित 14 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर कर दी। सीबीआई ने पब्लिक सर्वेन्ट के खिलाफ दायर चार्जशीट में मंजूरी भी लेनी है।

कोर्ट ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन है कि एक साल में सांसद, विधायकों के खिलाफ मामले का निपटारा करना होता है। चार्जशीट दायर करने के दिन से एक साल की सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन शुरू हो जाती है। पूरे कागजात जमा नहीं होने से पहले इस मामले में कोई संज्ञान भी नहीं लिया जा सकता। 

Punjab Kesari

Advertising