विधान परिषद चुनावः BJP-JDU में बनी सहमति, जदयू को मिली चार सीटें

Thursday, Apr 12, 2018 - 05:49 PM (IST)

पटनाः बिहार विधान परिषद के चुनाव में उम्मीदवारों को लेकर भाजपा और जदयू के बीच आपसी सहमति बन गई है। भाजपा ने अपनी सीट जदयू को देने का फैसला लिया है। जदयू अब चुनावों में चार सीटों पर अपने उम्मीदवार मैदान में उतारेगा। 

जानकारी के अनुसार, बिहार में 11 सीटों पर विधान परिषद चुनाव होने हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी सहित ग्यारह सदस्यों का कार्यकाल 6 मई को समाप्त होने जा रहा है। भाजपा के छह, जदयू के चार और राजद के एक सदस्य का कार्यकाल समाप्त हो रहा है।

बिहार विधान परिषद चुनाव में नामांकन भरने की प्रक्रिया नौ अप्रैल से शुरू हो गई है और 16 अप्रैल को नामांकन की प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी। 19 अप्रैल नामांकन वापस लेने की आखिरी तिथि है। 11 से अधिक सदस्यों के नामांकन भरने पर 26 अप्रैल को चुनाव होंगे अन्यथा 11 उम्मीदवारों को निर्विरोध निर्वाचित कर दिया जाएगा। बता दें कि राजद ने चुनावों के लिए अपने चार उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए हैं। 
 

Punjab Kesari

Advertising