कैश की किल्लत के चलते कांग्रेस ने इस अनोखे अंदाज में साधा सरकार पर निशाना

Thursday, Apr 19, 2018 - 05:40 PM (IST)

भोजपुरः देश के कई राज्यों सहित बिहार में भी लोगों को कैश की किल्लत से जूझना पड़ रहा है। इसके चलते विपक्ष द्वारा लगातार सरकार पर हमला बोला जा रहा है। भोजपुर में कांग्रेस ने कैश की कमी के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए एक अनोखे अंदाज में सरकार पर निशाना साधा। 

कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं ने हरि जी के हाता स्थिति एटीएम प्वाइंट पर पहुंचकर जमकर बवाल मचाया। उन्होंने एटीएम का श्राद्ध किया। इस दौरान कार्यकर्त्ताओं ने नकदी की कमी के चलते सरकार को जमकर कोसा। उन्होंने कहा कि सरकार का मकसद केवल जनता को परेशान करना है।

कांग्रेसी नेताओं ने प्रधानमंत्री, वित्त मंत्री अरुण जेटला और भाजपा सरकार के खिलाफ नारे भी लगाए। नेताओं ने कहा कि नोटबंदी के बाद से ही जनता बहुत परेशानियों का सामना कर रही है। अब नकदी की कमी ने जनता के सामने नई मुसीबत खड़ी कर दी है। 
 

Punjab Kesari

Advertising