पेट्रोल और डीजल की बढ़ रही कीमतों के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, फूंका पीएम का पुतला

Wednesday, May 23, 2018 - 05:36 PM (IST)

पटनाः बिहार की राजधानी पटना में बुधवार को बढ़ रही महंगाई के कारण कांग्रेस के नेताओं ने प्रधानमंत्री के विरोध में नारेबाजी करते हुए उनका पुतला दहन किया। इस मौके पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कौकब कादरी भी मौजूद रहे। 

कौकब कादरी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा की सरकार द्वारा लगातार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी की जा रही है। उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस अपने कार्यकाल में पेट्रोल-डीजल की कीमत में पचास पैसे की भी वृद्धि कर देती थी तो भाजपा हाय-तौबा मचाने लगती थी। मोदी सरकार ने वादा किया था कि वह पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी करेगी लेकिन इसके विपरीत वह लगातार कीमतों में वृद्धि कर रही है। 

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राज्य सरकार को भी इस विषय पर चर्चा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पेट्रोल पर अपना वेट कम करे। साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक सरकार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी नहीं करती है तब तक कांग्रेस ऐसे ही प्रदर्शन करती रहेगी। 

prachi

Advertising