विधान परिषद चुनावः नरेंद्र सिंह द्वारा टिकट मांगने पर सीएम ने दिया यह जवाब

Sunday, Apr 15, 2018 - 07:04 PM (IST)

पटनाः बिहार विधान परिषद चुनावों को लेकर भाजपा, राजद और कांग्रेस ने अपने-अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। जदयू में अभी भी उम्मीदवारों को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। जदयू के पास तीन उम्मीदवारों को विधान परिषद में उतारने का मौका है लेकिन उनके दावेदारों की संख्या काफी अधिक हैै। 

भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अभी-अभी हम पार्टी का साथ छोड़कर आए पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह ने भी विधान परिषद सीट पर अपनी दावेदारी ठोकी। इस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें स्पष्ट रूप से कहा कि वह तो स्वयं एमएलसी टिकट के दावेदार हैं तो उनको टिकट कैसे दे सकते हैं।

नीतीश कुमार ने कहा कि टिकट पर अंतिम फैसला प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह करेंगे, अगर आपको टिकट चाहिए तो उनसे जाकर मिलिए। बता दें कि 11 सीटों पर बिहार विधान परिषद के चुनाव 26 अप्रैल को होने जा रहें हैं।   

Punjab Kesari

Advertising