CM नीतीश ने भगवान बुद्ध को किया नमन, बोधगया में निकाली गई भव्य शोभायात्रा

punjabkesari.in Monday, Apr 30, 2018 - 06:14 PM (IST)

पटनाः बिहार में भगवान बुद्ध की जयंती सोमवार को बड़ी धूमधाम से मनाई गई। बोधगया जिले में महात्मा बुद्ध की जयंती को लेकर बड़ी संख्या में बौद्ध धर्म के लोग पहुंचे है। 

सीएम ने भगवान बुद्घ को किया नमन
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार सुबह पटना के बुद्ध पार्क में पहुंचे, जहां वह बुद्घ जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर सीएम ने बौद्ध भिक्षुओं के साथ भगवान बुद्घ की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर पूजा अर्चना की। इस अवसर पर सीएम ने भगवान बुद्घ को नमन किया और कहा कि भगवान बुद्घ का संदेश आज के समय में भी प्रासंगिक है। 

बोधगया में निकाली गई विशाल शोभायात्रा 
वहीं दूसरी तरफ इस अवसर पर बोधगया में विशाल शोभायात्रा निकाली गई। इस अवसर पर राज्यपाल सत्यपाल मलिक भी मौजूद रहे। शोभायात्रा में बौद्घ धर्मगुरु सहित काफी संख्या में श्रद्घालु शामिल हुए। इस दौरान 'बुद्घं शरणं गच्छामि' के जयघोष से पूरा इलाका गूंजायमान हो उठा। बता दें कि बुद्घ जयंती के मौके पर बोधगया में 29 अप्रैल से तीन दिवसीय विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News