अविश्वास प्रस्ताव पर बोले सीएम नीतीश- जदयू सरकार के साथ

punjabkesari.in Friday, Jul 20, 2018 - 12:29 PM (IST)

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अविश्वास प्रस्ताव को लेकर मोदी सरकार का साथ देने का फैसला लिया है। बिहार विधानसभा के मानसून सत्र में शामिल होने के लिए विधानसभा पहुंचे नीतीश ने कहा कि जदयू सरकार के साथ है। 

सहयोगी पार्टी शिवसेना द्वारा अविश्वास प्रस्ताव को लेकर लोकसभा में हो रही बहस में शामिल ना होने के बाद भाजपा को झटका लगा। नीतीश कुमार के इस बयान के बाद भाजपा को थोड़ी राहत मिली है। 

तेलुगू देसम पार्टी (टीडीपी) मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्‍ताव लाई है। अन्‍य विपक्षी पार्टियों ने इस पर सहमति जताकर उसको सहयोग दिया है। लोकसभा में नो कॉन्फिडेंस मोशन पर बहस जारी है। लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन का कहना है कि शुक्रवार शाम को इस प्रस्ताव पर वोटिंग की जाएगी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News