अंतरराष्ट्रीय योग दिवसः जदयू ने कार्यक्रम से बनाई दूरी, सीएम नीतीश भी नहीं हुए शामिल

Thursday, Jun 21, 2018 - 11:04 AM (IST)

पटनाः गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बिहार में जगह-जगह योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में योग दिवस के मौके पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जदयू के कई मंत्री इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए। 

इस पर उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने सफाई देते हुए कहा कि अगर नीतीश कुमार जी योग कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए हैं तो इसका अर्थ यह नहीं कि वह योग नहीं करते। योग करने के लिए योगस्थल पर आना ही जरूरी नहीं है घर पर भी योग किया जा सकता है। वहीं इस पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बशिष्ठ नारायण सिंह ने भी कहा कि योग दिवस कार्यक्रम में किसी के शामिल नहीं होने पर राजनीति नहीं करनी चाहिए। 

राज्य सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय की ओर से आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, रामकृपाल यादव और राज्य के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने भाजपा के तमाम नेताओं के साथ शिरकत की। 

prachi

Advertising