कर्नाटक विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए बेंगलुरु रवाना हुए CM नीतीश

punjabkesari.in Sunday, May 06, 2018 - 11:20 AM (IST)

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को पटना एयरपोर्ट से बेंगलुरु रवाना हुए। 

जदयू ने विधानसभा चुनावों में 30 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। जदयू ने कर्नाटक में अकेले चुनाव लड़ने का फैसला लिया है। इन चुनावों पर विपक्ष की नजरें भी टिकी हुई हैं। यह चुनाव कांग्रेस के लिए भी बहुत अहम माने जा रहें हैं। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को इन चुनावों में कांग्रेस की स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किया गया है।

बता दें कि कर्नाटक विधानसभा में 224 सीटों पर 12 मई को मतदान होना है। 15 मई को मतगणना की तारीख निर्धारित की गई है। इस समय कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News