सीएम नीतीश ने बगहा में थारू महोत्सव का किया उद्घाटन

punjabkesari.in Tuesday, May 22, 2018 - 01:22 PM (IST)

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को दो दिवसीय दौरे पर पश्चिम चंपारण जिले के बगहा पहुंचे। वहां नीतीश कुमार ने थारू महोत्सव का उद्घाटन किया।

सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री बगहा में थारू महोत्सव का उद्घाटन करने के अलावा कई योजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे। कार्यक्रम में शामिल होने के बाद नीतीश कुमार वाल्मीकिनगर रवाना हो जाएंगे, जहां वह कालेश्वर में बने हाथी कैंप का उद्घाटन करेंगे।

इसके बाद मुख्यमंत्री मंगुराहा स्थित वन विश्रामगृह में रात्रि विश्राम करेंगे। बुधवार की सुबह नीतीश कुमार सुपौल के लिए रवाना हो जाएंगे और वहां निर्धारित बैठक में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News