CM ने बिहार विधानमण्डल के विस्तारित भवन का किया निरीक्षण

Friday, Nov 24, 2017 - 11:55 AM (IST)

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य विधानमंडल के विस्तारित भवन का निरीक्षण कर अधूरे पड़े कामों को अतिशीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया। बिहार विधानमंडल के नए भवन पहुंचे सीएम ने भूतल पर समिति संयोजक कक्ष की जांच की। उन्होंने इस भवन में आने वाले लोगों के आवागमन को आसान बनाने के लिए निर्माणाधीन रास्ते को चौड़ा करने एवं रेलिंग बनाने का निर्देश दिया।

मुख्यमंत्री ने इसके बाद प्रथम तल पर बने विधानसभा अध्यक्ष के कक्ष का भी मुआयना किया। निरीक्षण के क्रम में सीएम ने नए भवन के द्वितीय तल पर पहुंचकर सेंट्रल हॉल का भी निरीक्षण किया और उपस्थित अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए। 

नीतीश कुमार ने कहा कि सेंट्रल हॉल में सदस्यों के बैठने की व्यवस्था अच्छी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि नए भवन में सेंट्रल हॉल और लाइब्रेरी है, ऐसे में रास्ते के दोनों तरफ का जो खुला क्षेत्र है, वह साफ-सुथरा और हरियाली युक्त होना चाहिए। उन्होंने भवन के प्रथम तल पर अधूरे पड़े बिजली कार्य को पूरा कराने का अधिकारियों को निर्देश दिया। 

Advertising