CM ने किया शुकराना समारोह का उद्घाटन, देश-विदेश से पहुंच रहे श्रद्धालु

Saturday, Dec 23, 2017 - 12:42 PM (IST)

पटनाः बिहार की राजधानी पटना में 350वें प्रकाश पर्व के शुकराना समारोह का शुभारम्भ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा शुक्रवार की शाम पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस उपलक्ष्य पर पटना को दुल्हन की भांति सजाया गया है। पटना शहर और आस-पास के प्रमुख गुरुद्वारों में उत्सव का माहौल बना हुआ है। 

इस उद्घाटन समारोह के दौरान उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, मंत्री नंदकिशोर यादव सहित कई अतिथि उपस्थित थे। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस उपलक्ष्य पर दूर से आए श्रद्धालुओं के रहने के लिए टेंट सिटी बनाया गया है। इस उपलक्ष्य पर देेश-विदेश से श्रद्धालुओं का आगमन हो रहा है। बाईपास थाना के पास बने टेंट सिटी में 35,000 श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था की गई है।

यह शुकराना समारोह 25 दिसंबर तक मनाया जाएगा। बता दें कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। पंजाब के मुख्यमंत्री ने नीतीश कुमार को समारोह के भव्य आयोजन के लिए धन्यवाद दिया। 
 

Advertising