CM के राज्य पुलिस को सख्त निर्देश, अपराधों पर करें नियंत्रण

Friday, Sep 22, 2017 - 10:57 AM (IST)

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य की पुलिस को अपराध पर नियंत्रण बनाये रखने और त्योहारों के दौरान कोई गड़बड़ी न हो, इसे सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। कुमार की अध्यक्षता में राज्य की विधि व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा बैठक हुई। इस दौरान उन्होंने त्योहारों के समय शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए की गई तैयारियों की भी समीक्षा की। 

बैठक के बाद गृह विभाग के प्रधान सचिव आमिर सुबहानी ने संवाददाताओं से कहा कि सभी जिले के पुलिस अधीक्षकों को त्योहारों के दौरान विधि-व्यवस्था कायम रखने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा लंबित मामलों की जांच में तेजी लाने के भी निर्देश दिए गए। सुबहानी ने बताया कि बैठक के दौरान विधि-व्यवस्था के तहत हत्या, दुष्कर्म, लूट और शरबबंदी पर विशेष फोकस रहा। उन्होंने कहा कि मामलों की निगरानी थाने के स्तर पर ही की जाएगी। उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था को बनाए रखने में किसी तरह की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और संबंधित अधिकारी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह एवं पुलिस महानिदेशक पी. के. ठाकुर समेत अन्य अधिकारी उपस्थिति थे।

Advertising