...जब सीएम नीतीश ने युवकों से कहा- लड़कियां नहीं रहेंगी तो शादी किससे करोगे

punjabkesari.in Saturday, Apr 21, 2018 - 11:52 AM (IST)

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री ने सभा को संबोधित करने के दौरान हंगामा कर रहे युवकों को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि अगर आप लोगों को कोई परेशानी है तो हमारे पास आकर बताओ, आपकी परेशानी को सुनने के बाद ही हम पटना जाएंगे। 

मुख्यमंत्री उज्जवला योजना के दूसरे चरण की शुरूआत करने बिहार के दरभंगा पहुंचे थेे। इस दौरान वह सभा को संबोधित करते हुए महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बात कर रहे थे। उन्होंने हंगामा कर रहे युवकों को कहा कि जो भी परेशानी है वह बताएं लेकिन जो बता हम कह रहें हैं उसे ध्यान से सुनिए। अपने घर की बेटियों-महिलाओं को सुरक्षित रखें। उन्होंने कहा कि अगर लड़कियां नहीं रहेंगी तो तुम लोग शादी किससे करोगे।

मुख्यमंत्री की बात को सुनकर सभा में हंसी के ठहाके गूंज उठे लेकिन फटकार के बाद सभी लोग शांत हो गए। सबने बहुत ध्यान से उनकी पूरी बात सुनी। नीतीश कुमार द्वारा फटकार लगाने के बाद पुलिस ने उन युवकों को हिरासत में ले लिया लेकिन सीएम के हस्तक्षेप के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News