मुजफ्फरपुर बालिका गृह मामलाः बाल अधिकार कार्यकर्ता ने राज्य सरकार को दी यह नसीहत

Sunday, Jul 29, 2018 - 03:48 PM (IST)

पटनाः बाल अधिकार कार्यकर्ता कैलाश सत्यार्थी ने मुजफ्फरपुर बालिका में बच्चियों के साथ हुए दुष्कर्म के मामले पर बयान जारी करते हुए राज्य सरकार को नसीहत दी है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकारों को बच्चों के साथ हो रहे अपराधों की नैतिक जिम्मेदारी लेनी चाहिए। सिर्फ जांच के आदेश दे देने से सरकार की जिम्मेदारी खत्म नहीं हो जाती है। 

नोबल पुरस्कार से सम्मानित सत्यार्थी ने कहा कि ऐसे मामलों में सभी धर्मगुरुओं को एकजुट होकर बच्चों के लिए आवाज उठानी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के मामलों में धर्मगुरू कुछ नहीं बोलते हैं जबकि इन्हीं के लोग ऐसे मामलों में पकड़े जाते हैं। भीड़ द्वारा आरोपियों को पीट-पीटकर मौत के घाट उतारने के मामलों पर सत्यार्थी का कहना है कि ऐसी घटनाओं से साफ होता है कि लोगों का विश्वास कानून व्यवस्था से उठता जा रहा। इसके कारण ही लोग कानून को अपने हाथों में ले रहे हैं। 

गौरतलब है कि मुजफ्फरपुर बालिका गृह में लड़कियों के यौन शोषण मामले की जांच बिहार सरकार द्वारा सीबीआई को सौंपी गई है। सीबीआई ने रविवार को इसकी जांच शुरू कर दी है। 

prachi

Advertising