CM की पांचवे चरण की समीक्षा यात्रा, विकास कार्यों का जायजा लेने पहुंचे गया

punjabkesari.in Tuesday, Jan 16, 2018 - 04:34 PM (IST)

गया: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को अपने पांचवे चरण की समीक्षा यात्रा के दौरान गया जिले में टिकारी के लाव गांव पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सात निश्चय योजनाओं के तहत हो रहे विकास कार्यों का जायजा लिया। 

मुख्यमंत्री ने गांव के लोगों से बातचीत की और उनसे पूछा कि उन्हें हर घर में नल और शौचालय की व्यवस्था मिल रही है या नहीं। इस दौरान मुख्यमंत्री महादलित टोले का भ्रमण करेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर महादलित टोले में बनाए गए पंचायत भवन और आंगनबाड़ी केन्द्र को तैयार किया गया है। 

समीक्षा यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री बोधगया में दलाई लामा से मुलाकात कर सकते हैं। इस मुलाकात के दौरान दोपहर के भोज की व्यवस्था भी की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News