खगड़िया पहुंचे मुख्यमंत्री, 200 करोड़ की योजनाओं का किया शिलान्यास

punjabkesari.in Sunday, Mar 18, 2018 - 06:45 PM (IST)

खगड़िया(आशीष कुमार): बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक कार्यक्रम के तहत खगड़िया के सोनबसरा गांव पहुंचे। इस दौरान उन्होंने 200 करोड़ से ज्यादा की लागत से चार महत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास किया। 

मुख्यमंत्री ने निम्नलिखित योजनाओं का किया शिलान्यास
-काराचीन से बदलाघाट तक 45 किलोमीटर तक कोशी के पश्चिमी तटबंध का ऊंचीकरण और सुदृढ़ीकरण। 
-बदलाघाट से सोनवर्षाघाट का 17 किलोमीटर तक ऊंचीकरण और सुदृढ़ीकरण।
-सोनवर्षाघाट एनएच 107 से सतीशनगर एनएच 31 तक 19 किलोमीटर का ऊंचीकरण और सुदृढ़ीकरण।
-रहीमपुर एनएच 31 से मथार दियारा तक पक्की सड़क का निर्माण कार्य। 

बता दें कि इस कार्यक्रम में जल संसाधन मंत्री लालन सिंह, खगड़िया विधायक पूनम यादव, बेलदौर विधायक पन्नालाल पटेल, विधान पार्षद, सोनेलाल मेहता जदयू जिलाध्यक्ष, सुनील कुमार सहित एनडीए के सभी घटक दलों के लोग मौजूद थे।   
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News