मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे सुपौल, कई योजनाओं का करेंगे शिलान्यास

punjabkesari.in Wednesday, May 23, 2018 - 01:44 PM (IST)

सुपौलः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को सुपौल पहुंचे जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। नीतीश कुमार के दौरे के कारण जिले में चाक-चौबंद व्यवस्था की गई। जिले में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। 

मुख्यमंत्री सरायगढ़ भपटियाही प्रखंड मुख्यालय के गुरुमाता इंटर कॉलेज जाएंगे, जहां कॉलेज के संस्थापक विश्वनाथ गुरुमेता की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इस दौरान नीतीश कुमार कई योजनाओं का शिलान्यास कर राज्यवासियों को सौगात देंगे।

मुख्यमंत्री एक जनसभा को भी सम्बोधित करेंगे। कार्यक्रम में बिहार सरकार के जलसंसाधन मंत्री ललन सिंह, आपदा मंत्री दिनेश चंद्र यादव और बिहार के ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव समेत स्थानीय विधायक भी शामिल होंगे। बता दें कि मुख्यमंत्री 24 मई को सुपौल से जोकीहाट जाएंगे। वहां वह जदयू उम्मीदवार के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News