चौधरी सहित पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसाः कादरी

Thursday, Oct 12, 2017 - 02:08 PM (IST)

पटना: बिहार कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष कौकब कादरी ने कहा कि चौधरी सहित पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा जांच समिति की रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी।

पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी और उनके समर्थकों द्वारा हंगामे की जांच के लिए पूर्व राज्यमंत्री ज्योति की अध्यक्षता में एक 5 सदस्यीय जांच दल का गठन किया गया था। कादरी का कहना है कि चौधरी द्वारा पार्टी को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है।

कादरी ने चौधरी द्वारा लगाए आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि यह उनकी बीमार मानसिकता का परिचायक है। प्रेमचंद मिश्र ने चौधरी पर पलटवार करते हुए कहा कि चौधरी के कार्यकाल के दौरान सदस्यता शुल्क के तौर पर 80 लाख रूपए जमा तो कराए गए पर उस हिसाब से सदस्यों की सूची जमा नहीं की गई।  

Advertising