IRCTC घोटाले में लालू, राबड़ी, तेजस्वी सहित 14 के खिलाफ CBI ने जमा किए दस्तावेज

Wednesday, May 09, 2018 - 12:29 PM (IST)

नई दिल्लीः सीबीआई ने बुधवार को दिल्ली के पटियाला कोर्ट में आइआरसीटीसी घोटाला मामले में लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव के अतिरिक्त 11 आरोपितों के खिलाफ 20,000 पृष्ठों के कागजात जमा किए हैं। 

जानकारी के अनुसार, इससे पहले 16 अप्रैल को सीबीआई ने पटियाला हाउस कोर्ट में लालू, राबड़ी व तेजस्वी के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी। लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार की मुश्किलों में लगातार इजाफा होता जा रहा है। एक तरफ लालू रांची के रिम्स में भर्ती हैं तो वहीं दूसरी तरफ जांच एजेंसियां उनके परिवार पर शिकंजा  कसती जा रही हैं।

बता दें कि लालू प्रसाद यादव ने रेल मंत्री के पद का दुरुपयोग करते हुए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) की ओर से दिए गए रांची तथा पुरी के दो होटलों का ठेका कोचर बंधु की कंपनी सुजाता होटल्स को दे दिया था। इसके बदले में पटना में तीन एकड़ की जमीन लालू ने अपने परिवार के नाम पर लिखवा ली थी।   

prachi

Advertising