CBI ने सृजन की संस्थापक के पूर्व चालक से की पूछताछ

punjabkesari.in Tuesday, Sep 19, 2017 - 12:52 PM (IST)

भागलपुरः बिहार के चर्चित अरबों रुपए के सृजन घोटाला मामले की जांच कर रही केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने सृजन महिला विकास समिति की संस्थापक के पूर्व चालक मोहम्मद अंसार से पूछताछ कर कई महत्वपूर्ण जानकारियां हासिल की। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सीबीआई की टीम ने सृजन की संस्थापक स्वर्गीय मनोरमा देवी के चालक अंसार को सबौर स्थित कैंप कार्यालय में बुलाया और उससे कई घंटे तक पूछताछ की।

इस दौरान ब्यूरो की टीम ने उससे कई महत्वपूर्ण जानकारियां हासिल की। हालांकि पूछताछ में उसने स्वयं को निर्दोष बताया और आगे भी जांच में सहयोग करने की बात कही है। सूत्रों ने बताया कि इस घोटाले में मुख्य रुप से शामिल जिला कल्याण विभाग की ओर से राशियों के गबन की रिपोर्ट सीबीआई टीम को उपलब्ध करा दी गई है। कल्याण विभाग से करीब 121 करोड़ रुपए की अवैध निकासी पकड़ी गई है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News