बिहारः निलंबित SSP के ससुर पर गिरी गाज, बेनामी संपत्ति को लेकर मामला हुआ दर्ज

Friday, Apr 27, 2018 - 06:00 PM (IST)

पटनाः बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के निलंबित एसएसपी के बाद अवैध संपत्ति के मामले में अब उनके ससुर वेद प्रकाश पर शिकंजा कसा जा रहा है। पुरानी करंसी के नोट रखने के आरोप में उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

मुजफ्फरनगर के पुलिस उपाधीक्षक विश्वास महाजन ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 420 और विनिर्दिष्‍ट बैंक नोट (देयताओं की समाप्ति) अधिनियम 2017 के संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।

निलंबित एसएसपी विवेक कुमार के ससुराल में छह लॉकरों से काफी नकदी, आभूषण, विदेशी मुद्रा और जमा राशि के दस्तावेज बरामद किए गए हैं। इन सब की कीमत करोड़ों के बराबर है। 

बता दें कि आय से अधिक संपत्ति के मामले को लेकर विशेष सतर्कता इकाई (एसवीयू) टीम द्वारा एसएसपी के ठिकानों पर छापेमारी की गई और इस दौरान बरामद अवैध संपत्ति प्राप्त को जब्त कर लिया गया। इसके चलते उन्हें 17 अप्रैल को निलंबित कर दिया था। आईपीएस अधिकारी के कुल 20 खातों पर छापेमारी की गई जिसमें से प्राप्त करोड़ों की संपत्ति को जब्त कर लिया गया।    

prachi

Advertising