कांग्रेस महासचिव पर दर्ज हुआ मानहानि का केस, जानिए वजह

punjabkesari.in Tuesday, Sep 26, 2017 - 05:44 PM (IST)

पटनाः कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह के खिलाफ पटना हाईकोर्ट ने मानहानि का मामला दर्ज किया है। बाबा रामदेव के खिलाफ विवादित बयान देने को लेकर उनके खिलाफ यह केस दर्ज हुआ है। अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी संगीता रानी ने कांग्रेसी नेता सिंह के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 153(बी), 500 एवं 504 के तहत संज्ञान लेते हुए नोटिस जारी कर अपना पक्ष रखने को कहा है।

दरअसल, 6 जून 2011 को कांग्रेस के नेता ने कहा था कि रामदेव बाबा ठग हैं, उनके साथ वही होना चाहिए जो अन्य ठगों के साथ होता है। बिना लाइसेंस के कैंसर की बीमारी को दूर करने का दावा कर जनता को ठग रहे हैं। पटना हाईकोर्ट के वकील अवधेश कुमार पांडेय ने आरोप लगाया था कि किसी के चरित्र के बारे में गलत बयान दायर करना सही नहीं है।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News