बिहार: सृजन घोटाला मामले में CBI ने 8 लोगों के खिलाफ दर्ज किया केस

punjabkesari.in Wednesday, Jun 13, 2018 - 12:23 PM (IST)

भागलपुर: बिहार के सबसे बड़े घोटाले सृजन घोटाले में बड़ी कार्रवाई करते हुए सीबीआई ने आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सृजन घोटाले को लेकर विपक्ष द्वारा लगातार सरकार पर निशाना साधा जा रहा है।

सीबीआई ने पूर्व बैंक कर्मचारी और सृजन महिला विकास समिति के अधिकारी सहित आठ लोगों पर आपराधिक साजिश, विश्वास का उल्लंघन, धोखाधड़ी और जालसाजी का मुकदमा दर्ज किया है। इस मामले में अब तक 17 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। साथ ही इससे पहले सीबीआई ने 12 लोगों के खिलाफ चार्जशीट भी दाखिल की थी। सरकार ने सीबीआई को सृजन घोटाले की जांच के आदेश भी दिए थे। 

बता दें कि भागलपुर के सबौर स्थित स्वयंसेवी संस्था सृजन महिला विकास सहयोग समिति के बैंक खाते में सरकारी योजनाओं के पैसे रखे जाते थे, जिसका उपयोग संस्था चलाने वाले अपने व्यक्तिगत कार्यो में करते थे। इस पूरे घोटाले की मास्टरमाइंड मनोरमा देवी नामक महिला है जिनका इस साल फरवरी में निधन हो गया।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News