बिहार विधान परिषद की 11 सीटों पर उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित, मिले प्रमाण पत्र

Thursday, Apr 19, 2018 - 04:06 PM (IST)

पटनाः बिहार विधान परिषद के चुनावों के चलते 11 उम्मीदवारों को निर्विरोध निर्वाचित कर दिया गया है। सभी उम्मीदवारों को प्रमाण पत्र प्रदान किए जा रहें हैं। निर्वाचित उम्मीदवारों में भाजपा के तीन, जदयू के तीन, राजद के चार और कांग्रेस के एक उम्मीदवार शामिल हैं। 

निर्विरोध निर्वाचित हुए उम्मीदवारों में जदयू की तरफ से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, रामेश्वर महतो व खालिद अनवर शामिल हैं। भाजपा ने उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और पूर्व केंद्रीय मंत्री संजय पासवान को चुना। इसके अतिरिक्त कांग्रेस ने एक सीट पर प्रेमचंद मिश्रा को प्रत्याशी बनाया।

वहीं राजद के उम्मीदवारों में राबड़ी देवी, रामचंद्र पूर्वे, सैयद खुर्शीद मोहसीन और संतोष मांझी शामिल हैं। संतोष मांझी हम के अध्यक्ष जीतन राम मांझी के पुत्र हैं। 11 सीटों पर 11 उम्मीदवारों के खड़े होने के कारण सभी को निर्विरोध चुन लिया गया है।

Punjab Kesari

Advertising