सीएम नीतीश की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक, कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

Wednesday, Jun 13, 2018 - 07:07 PM (IST)

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को बिहार कैबिनेट की बैठक हुई। इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई तथा कुल 20 एजेंडों पर मुहर लगाई गई। बैठक में राज्य में लागू नई उत्पाद नीति के अंतर्गत बिहार उत्पाद सेवा का नाम बदल कर बिहार मद्य निषेध सेवा कर दिया गया। 

जानकारी के अनुसार, बैठक में रेल जिला मुजफ्फरपुर में दो पीपी(पुलिस पोस्ट) को थानों के रुप में बदलने की मंजूरी प्रदान कर दी गई है। हाजीपुर पीपी को रेल थाना बनाते हुए यहां 43 पदों और सीतामढ़ी पीपी को रेल थाना बनाते हुए 38 पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई। इसके साथ ही बिहार राज्य मदरसा बोर्ड से मान्यता प्राप्त सभी मदरसों में मुलभूत सुविधाओं को उपलब्ध करवाने की व्यवस्था को भी मंजूरी दी गई।

इसके अतिरिक्त तीन मेडिकल कॉलेज में 54 कर्मी और प्रत्येक कॉलेज में 18-18 कर्मी बहाल होंगे। इन तीन मेडिकल कॉलेजों में बेतिया स्थित राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय, मधेपुरा राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय और पावापुरी स्थित वर्द्धमान आयुर्विज्ञान संस्थान शामिल हैं। 

prachi

Advertising