बिहारः नई बालू नीति के खिलाफ व्यवसायियों ने कई इलाकों में किया प्रदर्शन

punjabkesari.in Tuesday, Dec 19, 2017 - 05:31 PM (IST)

पटना: बिहार सरकार द्वारा बालू खनन की नई नीति अपनाने के बाद से बालू व्यवसायियों ने कड़े तेवर अपनाए हुए हैं। व्यवसायियों द्वारा मंगलवार को नई नीति के खिलाफ राज्य के कई जिलों में आगजनी करते हुए प्रदर्शन किया गया।

जानकारी के अनुसार, समस्तीपुर में प्रतिरोध मार्च निकाल कर ट्रक मालिकों ने समस्तीपुर-दरभंगा पथ को जाम कर दिया। दानापुर में सगुना के पास यातायात पुलिस की झोपड़ी को प्रदर्शनकारियों ने आग के हवाले कर दिया।
PunjabKesari
सगुना मोड़ के पास मैनपुरा के लोगों ने सरकार की नई बालू नीति को गलत करार देते हुए जमकर नारेबाजी की और कई गाड़ियों और दुकानों में तोड़फोड़ की। व्यवसायियों ने गया जिले के गुरूआ में प्रदर्शन किया। बालू व्यवसायियों ने सड़क पर यातायात को रोकते हुए जमकर प्रदर्शन किया।

पुलिस द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति पर काबू पाने की कोेशिश की गई। पुलिस अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ कर यातायात को शुरु करवाया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News