मानवता हुई शर्मसारः एंबुलेंस नहीं मिलने पर परिजन बाइक पर ले गए 13 साल के बच्चे का शव

Saturday, Jul 07, 2018 - 12:14 PM (IST)

पटनाः बिहार में सरकार द्वारा बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर कई दावे किए जा रहें हैं। इसके विपरीत बाढ़ से इन स्वास्थ्य सुविधाओं की पोल खोलता एक मामला सामने आया है। 

बाढ़ के अनुमंडलीय अस्पताल में एंबुलेंस ना मिलने के कारण परिजनों को 13 साल के बच्चे के शव को बाइक पर ले जाना पड़ा। अस्पताल के कर्मचारियों ने शव का पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों के हवाले कर दिया लेकिन उनको एंबुलेंस उपलब्ध नहीं करवाई गई। इसके कारण मजबूर होकर परिजनों को बच्चे के शव को बाइक पर लेकर जाना पड़ा। 

इस मामले में अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि एक ही एंबुलेंस हैं जिसका उपयोग गर्भवती महिलाओं को लाने और छोड़ने के लिए किया जाता है। इसके चलते कई बार दूसरों मरीजों को एंबुलेंस की सेवा से वंचित रहना पड़ता है।

prachi

Advertising