बहुचर्चित सृजन घोटाला: BOB के प्रबंधक कागजात के साथ पहुंचे CBI के पास

Friday, Sep 01, 2017 - 03:11 PM (IST)

सहरसाः बिहार के बहुचर्चित सृजन घोटाले के संबंध में बैंक ऑफ बड़ौदा सहरसा के प्रबंधक सीबीआई की टीम के पास कागजात लेकर पहुंचे। सीबीआई टीम को घोटाले से संबंधित कागजात विशेष भूअर्जन और बैंक ऑफ बड़ौदा के पदाधिकारी उपलब्ध करा रहे हैं लेकिन अभी पूरे दस्तावेज टीम को नही मिले हैं। पांच दिनों से सीबीआई की टीम सेफ हाउस मेें स्थित अपने कार्यालय पर दस्तावेजों की जांच पड़ताल कर रहीं हैं।
 

सीबीआई के डीएसपी राजीव रंजन और एक पदाधिकारी सृजन से जुडे़ खाते व कागजात के रिकार्ड देखकर उसकी सूची लिखित रुप से तैयार कर रहें हैं। भागलपुर के डीएम से विशेष भूअर्जन के कार्यालय कोसी योजना की सरकारी राशि को सृजन के खाते में ट्रांसफर करने की सूचना पर सहरसा के डीएम ने चार सदस्यों की टीम बनाकर जांच के आदेश दिए थे।  

Advertising