भाजपा बिहार में 8 नवम्बर को काला धन विरोध दिवस मनाएगी: राय

Tuesday, Oct 31, 2017 - 01:13 PM (IST)

पटनाः बिहार भाजपा के अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा कि राज्य में उनकी पार्टी नोटबंदी की पहली वर्षगांठ 8 नवम्बर को काला धन विरोध दिवस के रुप में मनाएगी।

राय ने पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि आठ नवम्बर को नोटबंदी का एक वर्ष पूरा होने जा रहा है और इस दिन पार्टी की ओर से सभी जिला मुख्यालयों एवं विधानसभा क्षेत्रों में काला धन विरोध दिवस मनाया जाएगा। इसी तरह प्रमुख शहरों में सम्मेलन आयोजित कर लोगों को नोटबंदी से हुए फायदे की जानकारी दी जाएगी।

सांसद राय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 8 नवम्बर 2016 को नोटबंदी कर एक बड़ा ही ऐतिहासिक फैसला लिया था। आजादी के बाद देश में काला धन और बेनामी संपत्ति पर अंकुश लगाने के लिए प्रधानमंत्री के इस कदम की जितनी भी सराहना की जाए, वह कम है। उन्होंने कहा कि काला धन के खिलाफ प्रधानमंत्री ने जो अभियान शुरु किया उसके अच्छे परिणाम आने लगे हैं।
 

Advertising