मोदी ने की बिहार सरकार के सभी सलाहकारों को हटाने की मांग

punjabkesari.in Tuesday, Oct 18, 2016 - 05:19 PM (IST)

पटना: भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने बिहार के सभी सलाहकारों को ‘‘सफेद हाथी’’ करार दिया तथा बिहार के मुयमंत्री नीतीश कुमार से उन्हें बर्खास्त करने को कहा।  उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘बिहार सरकार के सभी सलाहकार सफेद हाथी हैं वे कुछ भी नहीं कर रहे हैं किन्तु उन्हें विकास कार्यों में अड़चनें लगाते हुए पाया गया है।’’  अपने आधिकारिक आवास पर जनता दरबार से इतर संवाददाताओं से बात करते हुए सुशील ने कहा कि मुयमंत्री को राज्य सरकार के सभी सलाहकारों को फौरन बर्खास्त कर देना चाहिए क्योंकि उनमें से कोई भी विकास कार्यों के लिए सार्थक योगदान नहीं दे रहे हैं।  

नीतीश कुमार सरकार के तीन प्रख्यात सलाहकार हैं यथा मुख्यमंत्री को नीतियों एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन पर सलाह देने वाले प्रशांत किशोर, मुख्यमंत्री के उर्जा सलाहकार पी के राय तथा उपमुख्यमंत्री एवं राजद प्रमुख लालूप्रसाद के छोटे पुत्र तेजस्वी प्रसाद यादव की अगुवाई वाले सड़क निर्माण विभाग में सलाहकार सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी सुधीर कुमार। सुशील ने दावा किया कि प्रशांत किशोर ने पिछले पांच माह से बिहार आने की जहमत नहीं उठाई।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News