मुख्यमंत्री की बिहार को विशेष दर्जा देने की मांग को इस भाजपा नेता ने किया खारिज

punjabkesari.in Sunday, Jun 17, 2018 - 05:44 PM (IST)

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नीति आयोग के गवर्निंग काउंसिल की बैठक में राज्य को विशेष दर्जा देने की मांग एक बार फिर उठाई। नीतीश कुमार की इस मांग को भाजपा नेता ने सिरे से खारिज कर दिया है। 

भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री सीपी ठाकुर का कहना है कि अगर हर राज्य को विशेष दर्जा दिया जाएगा तो सभी यही चाहेंगे। उन्होंने कहा कि यह दर्जा किसी नए राज्य को मिलता है, बिहार कोई नया राज्य नहीं है। सीपी ठाकुर ने कहा कि नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री हैं उनका काम है अपने राज्य के लिए विशेष दर्जे की मांग करना।

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अगर बिहार में साधनों की कमी है तो उसे इस हाल में लाने के लिए जिम्मेवार कौन है? इससे पहले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी नीतीश कुमार की इस मांग को खारिज कर चुके हैं। बिहार को विशेष दर्जा देने की मांग को लेकर जदयू और भाजपा के बीच काफी समय से खींचतान चल रही है। जदयू नेता आरसीपी सिंह ने कुछ समय पहले कहा था विशेष दर्जा बिहार का हक है, वह कोई भीख नहीं मांग रहा।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News