भाजपा ने एनडीए नेताओं को आज रात्रि भोज के लिए किया आमंत्रित, नीतीश कुमार भी होंगे शामिल

punjabkesari.in Thursday, Jun 07, 2018 - 11:50 AM (IST)

पटनाः बिहार में भाजपा और जदयू की सरकार बनने के बाद पहली बार एनडीए के नेताओं की बैठक होने जा रही है। मोदी सरकार के चार साल पूरे होने के उपलक्ष्य में भाजपा ने एनडीए के अपने सभी सहयोगियों को गुरुवार शाम पटना आमंत्रित किया है। 

इस बैठक और रात्रि भोज में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल होंगे। उनके साथ लोक जनशक्ति पार्टी और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रमुख सहित करीब 1000 नेता इस बैठक में शामिल होंगे। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य आपसी एकजुटता दिखाना है। 

बता दें कि आने वाले लोकसभा चुनावों में सीटों के बंटवारे को लेकर बिहार एनडीए में घमासान मचा हुआ है। जहां एक तरफ जदयू ने 40 में से 25 सीटों की मांग की है वहीं दूसरी तरफ लोजपा ने सात सीटों पर दावा ठोका है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News