भाजपा ने दलितों पर अत्याचार को लेकर नीतीश पर किया हमला

Monday, Jul 25, 2016 - 09:09 PM (IST)

पटना: बिहार में प्रमुख विपक्षी पार्टी भाजपा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर गुजरात में कथित दलित प्रताडना को लेकर हायतौबा मचाने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि वे अपने प्रदेश में दलितों के उत्पीड़न पर चुप क्यों हैं।  बिहार विधान परिषद में प्रतिपक्ष के नेता सुशील ने आज एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर नीतीश से पूछा है कि गुजरात में कथित दलित प्रताडना को लेकर हायतौबा मचाने का आरोप लगाते हुए कहा कि वे अपने प्रदेश में दलितों के उत्पीड़न पर चुप क्यों हैं।  
 
उन्होंने दावा किया कि गुजरात में जहां 2015 में दलित उत्पीड़न की मात्र 1052 घटनाएं घटीं वहीं बिहार में इसी अवधि में 7874 घटनां दर्ज की गई जो 2013 की 4821 से करीब तीन हजार अधिक है। सुशील ने आरोप लगाया कि बिहार में दलितों पर अत्याचार की घटनाएं बढी हैं, मगर सरकार आरोपियों पर कर्रवाई करने की जगह मामलों की लीपापोती में जुटी है। उन्होंने आरोप लगाया कि कैमूर जिला के भभुआ में एक दलित युवती की हत्या और यौन शोषण के मामले को पुलिस जांच से पहले ही आत्महत्या बता रही है। मुजफ्फरपुर में दलित युवकों को पेशाब पिलाने के आरोप को सरकार नकार रही है। 
Advertising