बिहार शिक्षा बोर्ड का नया कारनामा, कश्मीर को बताया अलग देश

Wednesday, Oct 11, 2017 - 11:24 AM (IST)

नई दिल्ली : अपने कारनामों को लकर चर्चा में रहने वाला बिहार शिक्षा बोर्ड एक फिर से सवालों के घेरे में है। हार शिक्षा विभाग के एक्सपर्ट्स के मुताबिक, कश्मीर भारत का हिस्सा नहीं है, बल्कि वो एक अलग ही देश है। स्टेट बोर्ड द्वारा सभी सरकारी स्कूलों की 7वीं क्लास के लिए बनाए गए क्वेश्चन पेपर में सवाल पूछा गया कि चीन, नेपाल, इंग्लैड, कश्मीर और भारत के लोगों को क्या कहा जाता है। यानी प्रश्न पत्र तैयार करने वाले ने कश्मीर को भारत का हिस्सा मानने की जगह एक अलग देश मान लिया पांच अक्टूबर से शुरू हुए एग्जाम केंद्र सरकार के सर्व शिक्षा अभियान के तहत कराए जा रहे हैं।  जिसका जिम्मा बिहार एजुकेशन प्रोजेक्ट काउंसिल (BEPC) को सौंपा गया है और बीईपीसी बिहार सरकार के अधीन आती है।

क्वेश्चन पेपर में इस भारी गड़बड़ी को एक स्टूडेंट ने ही पकड़ा है। वैशाली जिले के स्टूडेंट ने मंगलवार को इस गड़बड़ी की ओर सबका ध्यान आकर्षित कराया। इस संबंध में जब वैशाली की एजुकेशन ऑफिसर संगीता सिन्हा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वह छुट्टी पर हैं। फोन पर हुई बातचीत के दौरान उन्होंने मामले को देखने का आश्वासन दिया। हालांकि BEPC स्टेट प्रोग्राम ऑफिसर प्रेम चंद्र को इस गड़बड़ी की जानकारी है। उन्होंने इसे प्रिंटिंग की गलती बताते हुए स्वीकार किया है कि यह काफी शर्मनाक है। 

Advertising