बिहार टॉपर्स घोटाला: गिरफ्तार की गई आर्ट्स टॉपर रूबी राय

Saturday, Jun 25, 2016 - 05:39 PM (IST)

पटना: बिहार इंटरमीडियेट परीक्षा -2016 में आट्र्स टॉपर रूबी राय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। रूबी राय शनिवार को अपनी काबलियत साबित करने के लिए बिहार बोर्ड पहुंची थी। बोर्ड ऑफिस में एक्सपर्ट की टीम ने रूबी राय का टेस्ट लिया। इसके बाद में वहां पहले से मौजूद पुलिस की टीम ने टेस्ट के समाप्त होने के साथ ही रूबी को गिरफ्तार कर लिया गया।
 
गौरतलब है कि राज्य में इंटर टॉपर फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने विषय विशेषज्ञों की एक टीम बनाई थी और टॉपर्स को नॉलेज टेस्ट के लिए बुलाया था। विशेषज्ञों ने टॉपर्स का इंटरव्यू लिया था, जिसमें सांइस टॉपर सौरभ श्रेष्ठ और एक अन्य छात्र राहुल फेल हो गए थे।

वहीं मानसिक अवसाद की बात कहकर छात्रा रूबी राय 03 जून को पहले टेस्ट से अनुपस्थित रहीं थी जिसके बाद बोर्ड ने उन्हें दूसरा मौका देते हुए 11 जून को उपस्थित होने को कहा था लेकिन दूसरे मौके पर भी रूबी उपस्थित नहीं हुई। इसके बाद बोर्ड ने उसके रिजल्ट पर रोक लगाते हुए आज उन्हें अंतिम मौका दिया था। 
 
Advertising