बिहार पुलिस का एक और कारनामा, बालू लदे ट्रकों से वसूली करने पहुंच गई यूपी

punjabkesari.in Saturday, Jun 23, 2018 - 05:51 PM (IST)

कैमूरः बिहार पुलिस अकसर अपने कारनामों के कारण सुर्खियां बटोरती हुई नजर आती है। इन्हीं कारनामों के चलते आम जनता का भी पुलिस पर से विश्वास उठ चुका है। ताजा मामला बालू लदे ट्रकों से वसूली करने से जुड़ा है। 

जानकारी के अनुसार, मामला राज्य के कैमूर जिले का है। बिहार पुलिस कैमूर जिले के दुर्गावती थाने की सीमा को पार करते हुए उत्तर प्रदेश के सैयदराजा थाना क्षेत्र में जाकर ट्रक वालों से वसूली कर रही थी।

इसकी सूचना मिलने पर सैयदराजा पुलिस मौके पर पहुंची तो बिहार पुलिस के सिपाही वहां से फरार हो गए लेकिन दुर्गावती थाने के चालक फैयाज खान को यूपी पुलिस ने पकड़ लिया। उसके पास से 1800 रुपए भी बरामद किए गए।

चालक ने बताया कि उसे इस बारे में कुछ नहीं पता वह तो थाने में संविदा पर काम करता है। दुर्गावती थाने की पुलिस को गिरफ्तारी की सूचना मिली तो वह ड्राइवर को छुड़ाने सैयदराजा थाने पहुंचे। यूपी पुलिस द्वारा आठ घंटे के बाद बांड भरवाकर शर्तों के आधार पर ड्राइवर को छोड़ा गया। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News