बिहार: उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल, पारा 44 डिग्री तक पहुंचने के आसार

Monday, Jun 18, 2018 - 03:20 PM (IST)

पटनाः बिहार की राजधानी पटना सहित राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में सोमवार सुबह तेज धूप निकली हुई है और उमसभरी गर्मी जारी है। पटना का सोमवार को न्यूनतम तापमान 29.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 

मौसम विभाग के अनुसार, न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी के चलते रात को भी लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिल रही। अगले एक-दो दिनों तक पटना व गया का अधिकतम तापमान 44.0 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने के आसार हैं। बिहार के लोगों को अभी मानसून की बारिश के लिए एक सप्ताह का इंतजार करना पड़ेगा। 

बता दें कि, सोमवार को भागलपुर का न्यूनतम तापमान 26.9 डिग्री सेल्सियस, गया का 28.4 डिग्री व पूर्णिया का 25.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पटना का अधिकतम तापमान 43.0 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने के आसार हैं। 

Deepika Rajput

Advertising