बिहार सरकार का फैसला, किसानों से खरीदा जाएगा सारा धान

punjabkesari.in Sunday, Nov 05, 2017 - 12:12 PM (IST)

पटनाः बिहार सरकार ने किसानों के हितों को देखते हुए एक बड़ा फैसला लिया, जिससे किसानों को काफी राहत मिली है। इस बार 140 लाख टन धान का उत्पादन होने के आकलन के बीच इसकी खरीद का कोई लक्ष्य तय नहीं करने का निर्णय लिया है। 

खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के सचिव पंकज कुमार ने कहा कि खरीफ विपणन वर्ष 2017-18 के लिए सरकार ने धान की खरीद का कोई लक्ष्य तय नहीं किया है। हम अपने केंद्रों तक आया सारा धान खरीदेंगे।

कृषि विभाग के एक अधिकारी ने कहा राज्य सरकार की एजेंसियां राज्य भर में अपने खरीद केंद्रों पर पहुंचने वाला सारा धान खरीदेगी। धान की खरीद 15 नवंबर से शुरू होगी और अगले साल 31 मार्च तक जारी रहेगी। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News