बिहार सरकार का बड़ा फैसला ,50 से अधिक उम्र वाले शिक्षकों की छुट्टी

Thursday, Aug 03, 2017 - 08:07 PM (IST)

नई दिल्ली: बिहार की शिक्षा व्यवस्था में सुधार करने के लिए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि तीन बार पात्रता परीक्षा में फेल होने वाले नियोजित शिक्षकों को हटाया जाएगा। इसके इलावा पचास साल से अधिक उम्र वाले शिक्षकों की भी छुट्टी होगी।उन्हें अनिवार्य रूप से वीआरएस दिया जाएगा। इसको लेकर शिक्षा सचिव की अध्यक्षता में एक कमेटी भी बनाई गई है। 

गुरुवार को हुई विभागीय बैठक में  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार  शिक्षा विभाग के इस कड़े प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। इस वर्ष 12वीं की परीक्षा में जिस स्कूल का एक भी विद्यार्थी पास नहीं हुआ, ऐसे विद्यालयों की संख्या ढाई सौ के करीब है। खराब रिजल्ट वाले जिलों में तैनात शिक्षा विभाग के अफसरों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई होगी। संबंधित शैक्षिक सत्र में उन जिलों में तैनात अफसरों की सूची तैयार की जा रही। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 10 अगस्त तक लगातार विभागों की समीक्षा करेंगे।

वहीं, नीतीश सरकार के इस फैसले के खिलाफ शिक्षकों के सगठनों की ओर से विरोध दर्ज कराया गया है। संगठन के नेताओं का कहना है कि पहले शिक्षकों की व्यवस्था करने पर जोर दिया जाना चाहिए, जिससे पढ़ाई बाधित नहीं हो सके। उसके बाद शिक्षकों को वीआरएस देने के बारे के बात की जानी चाहिए। 


 

Advertising