बाढ़ से निपटने के लिए बिहार सरकार अभी से मुस्तैद, 3 करोड़ से अधिक की मिली मंजूरी

Friday, Nov 24, 2017 - 01:28 PM (IST)

पटनाः बिहार सरकार ने इस वर्ष आई भीषण बाढ़ से नहरों के हुए कटाव और क्षतिग्रस्त बांध की मरम्मत के लिए 3 करोड़ 37 लाख रुपए की मंजूरी दी है। वहीं अगले साल इस आपदा से होने वाली तबाही को रोकने के लिए नदियों के तटबंधों को ओर मजबूत बनाने की कोशिशें शुरू कर दी गई है।

जल संसाधान विभाग ने बताया कि इस कार्य के लिए पश्चिमी कोशी नहर प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता निकासी एवं व्यय पदाधिकारी होंगे तथा विभाग के प्रधान सचिव नियंत्रण पदाधिकारी होंगे। निर्माण कार्य के कार्यान्वयन की समय सीमा मार्च 2018 है तथा इस राशि की निकासी मधुबनी एवं वीरपुर कोषागार से की जाएगी। 

जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिह उर्फ ललन सिंह ने कहा कि हर साल की तरह इस वर्ष भी सभी तटबंधों की हालत की समीक्षा की जा रही है। बागमती नदी के तटबंध को मजबूत बनाने की जरूरत महसूस हुई है। उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर और हायाघाट के इलाकों का विशेष रूप से सर्वेक्षण करवाया जा रहा है क्योंकि इस बार इन क्षेत्रों में पानी का अधिक दबाव देखा गया है।

Advertising