बिहार के पूर्व CM जीतनराम मांझी के ''समधी'' अपहरण मामले में गिरफ्तार

Saturday, Sep 23, 2017 - 06:38 PM (IST)

जहानाबादः बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के अध्यक्ष जीतन राम मांझी के समधी को शनिवार को एक नाबालिग का अपहरण करने के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जहानाबाद नगर थाना क्षेत्र निवासी और नगर परिषद की पूर्व वार्ड पार्षद प्रभावती देवी ने इसी साल अप्रैल माह में अपनी बेटी के अपहरण को लेकर संबंधित थाना में एक नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी।

प्राथमिकी में प्रभावती देवी ने पूर्व मुख्यमंत्री मांझी के समधी रामगुलाम मांझी और उनके पोते पर अपनी नाबालिग बेटी के अपहरण का आरोप लगाया था। सूत्रों ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से ही पुलिस लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी लेकिन उसे अबतक असफलता ही मिल रही थी। 

इस बीच आज सुबह सूचना के आधार पर नगर थाना क्षेत्र में फिदा हुसैन स्थित रामगुलाम मांझी के आवास पर पुलिस ने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया।  पुलिस ने रामगुलाम मांझी को पुलिस ने अदालत में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

Advertising