बिहार कैबिनेट की बैठकः मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में 16 फैसलों पर लगी मुहर

Tuesday, May 08, 2018 - 07:12 PM (IST)

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट की बैठक हुई। बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा करने के साथ-साथ कुल 16 फैसलों पर मुहर लगाई गई। 

बैठक में पूर्णिया में फ्रोजेन सीमेन बैंक स्‍थापित करने के फैसले को मंजूरी दी गई। इसके अतिरिक्त बैठक में छात्रों से जुड़े कई अहम फैसलों पर मुहर लगी। बैठक में तय किया गया कि सरकार एससी-एसटी छात्रों को आर्थिक मदद देगी। 

इसके अतिरिक्त बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा पास करने पर 50 हजार रुपए और यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा पास करने पर छात्रों को 1 लाख रुपया दिया जाएगा।

prachi

Advertising