बिहार बोर्ड के दसवीं के छात्रों को अभी करना होगा और इंतजार, 26 जून को आएंगे नतीजे

Wednesday, Jun 20, 2018 - 12:12 PM (IST)

पटना: बिहार बोर्ड के 10वीं के नतीजे घोषित करने की तारीख में बदलाव कर दिया गया है। अब दसवीं के नतीजे 26 जून को घोषित किए जाएंगे। रिजल्ट बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboard.ac.in पर जारी किए जाएंगे। तारीख में बदलाव करने पर बिहार के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने सफाई पेश की है। इससे पहले नतीजों की घोषणा 20 जून को होनी थी। 

कृष्णनंदन वर्मा ने कहा कि इंटर के रिजल्ट की तरह मैट्रिक परीक्षा के परिणामों में कोई गड़बड़ी ना हो इस बात का ध्यान रखते हुए नतीजों की घोषित करने की तारीख में बदलाव किया गया है। गोपालगंज में कॉपियों के गायब होने के बारे में शिक्षा मंत्री का कहना है कि इस मामले की जांच की जा रही है। स्कूल प्रिंसीपल को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

बता दें कि मंगलवार को इस मामले का खुलासा हुआ कि गोपालगंज के एसएस बालिका इंटर स्कूल से 10वीं परीक्षा की 42 हजार से अधिक उत्तर-पुस्तिका की कॉपियां गायब हो गई। इस खुलासे के कारण विभाग में हड़कम्प मच गया। बोर्ड ने त्वरित कार्रवाई करते हुए स्कूल के प्रिंसीपल को पूछताछ के लिए तलब किया जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया। 

prachi

Advertising