Bihar Board Result 2019:12वीं का रिजल्ट घोषित , 79.76% स्टूडेंट्स हुए पास

Saturday, Mar 30, 2019 - 03:55 PM (IST)

नई दिल्ली: बिहार बोर्ड (बिहार विद्यालय परीक्षा समिति) ने 12वीं क्लास का रिजल्ट घोषित कर दिया है। बोर्ड की ओर से जारी नतीजों में 79.76% स्टूडेंट्स  पास हुए है । स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट बिहार बोर्ड की साइट biharboardonline.bihar.gov.in तथा bsebsresult.com पर  जाकर चेक कर सकते हैं। बोर्ड के नतीजे बोर्ड सभागार में शिक्षा सचिव आर के महाजन और बोर्ड अध्यक्ष आनन्द किशोर ने रिजल्ट घोषित किए ।

गौरतलब है कि बीएसईबी द्वारा फरवरी 2019 में आयोजित बिहार इंटरमीडिएट परीक्षाओं के लिए करीब 13 लाख छात्र उपस्थित हुए थे।  बिहार बोर्ड ने आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस के रिजल्ट घोषित किए हैं।बिहार बोर्ड इस बार सबसे पहले रिजल्ट जारी कर रिकॉर्ड बनाया है। बोर्ड ने परीक्षा खत्म होने के 44  दिन बाद ही रिजल्ट घोषित कर दिया है। लोकसभा चुनाव के चलते इस बार बोर्ड की परीक्षाएं पहले के मुकाबले जल्दी आयोजित की गई थी और यही कारण है कि इस बार रिजल्ट भी जल्द जारी कर दिया गया है। इस बार पहली बार ऐसा हुआ है कि प्री प्रिंटेंड कॉपी उपलब्ध कराई गई है। 

ऐसे कर पाएंगे चेक 
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए BSEB की वेबसाइट पर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए Result के लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर भरकर सबमिट करें
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा
 भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे

bharti

Advertising