Bihar Board Result 2019 : 10वीं का रिजल्ट घोषित , ऐसे करें चेक

punjabkesari.in Saturday, Apr 06, 2019 - 01:04 PM (IST)

नई दिल्ली : बिहार बोर्ड की ओर से 10वीं क्लास के परिणाम घोषित कर दिया गया है। जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी है वह विभाग की ऑफिशिय़ल वेबसाइट्स http://www.bsebinteredu.in, www.biharboardonline.bihar.gov.in, http://bsebbihar.com पर जाकर अपनी रिजल्ट देख सकते है। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन आज बिहार विद्यालय परीक्षा समिति सभागार में बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर की मौजूदगी में मैट्रिक परिणाम जारी किया गया है।

गौरतलब है कि इस बार बिहार बोर्ड वार्षिक मैट्रिक परीक्षा का आयोजन 21 से 28 फरवरी, तक राज्य के कुल 1418 परीक्षा केंद्रों पर किया गया था। इसमें 16,60,609 स्टूडेंट्स ने फार्म भरा था। इनमें 8,37,075 छात्राएं व 8,23,534 छात्र शामिल हुए थे। 10वीं का रिजल्ट भी रिकार्ड 29  दिनों में ही घोषित कर दिया गया है। इससे  पहले पिछले शनिवार को बिहार बोर्ड ने इंटर रिजल्ट जारी किए थे। ऐसा पहली बार है जब अप्रैल में ही बिहार बोर्ड इंटर और मैट्रिक के नतीजे जारी किए गए है। बोर्ड द्वारा पहली बार मार्च में रिजल्ट जारी किया जा रहा है। नतीजे जारी करने के लिए बोर्ड ने पहले से ही तैयारी कर ली थी। इंटर का मूल्यांकन मार्च के पहले सप्ताह से शुरू हुआ था।इस साल बोर्ड ने परीक्षा में नकल रोकने के लिए बोर्ड द्वारा कई सख्त कदम भी उठाए गए थे। 

टॉपर्स को मिलेगा 1 लाख तक कैश और बुहत कुछ
टॉपर्स को लैपटॉप और किंडल ई-रीडर के साथ प्रत्येक को 1 लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। दूसरे और तीसरे टॉपर को 75,000 रुपये और 50,000 रुपये का नकद पुरस्कार मिलेगा और प्रत्येक स्ट्रीम से चौथे और पांचवें रैंक धारक को 15,000 रुपये और प्रत्येक को एक लैपटॉप मिलेगा

ऐसे करें चेक 
बिहार बोर्ड की ऑफीशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं
रिजल्ट टैब पर क्लिक करें
Bihar Board Matric result के लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर और बाकी डिटेल्स डालें
सबमिट करने के बाद आप रिजल्ट देख सकते हैं


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News